Bsc 3rd year Botany 3rd Paper Objective Important Questions 2025

Bsc

 

Bsc final year Botany 3rd paper objective important questions 2025

{ बीएससी फाइनल ईयर बॉटनी थर्ड पेपर इंपोर्टेंट प्रश्न 2025 }

आप सभी को इस आर्टिकल में बीएससी फाइनल ईयर के लिए बॉटनी थर्ड पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न 2025 परीक्षा के लिए बताए गए हैं

आप इन सभी प्रश्नों को यदि याद करते हैं तो मैं गारंटी लेता हूं आप 20 में से 20 नंबर प्राप्त करेंगे क्योंकि जो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं वह 10 से 20 नंबर के आते हैं तो आपको यहां पर जितने भी प्रश्न बताए गए हैं वह महत्वपूर्ण है 2025 परीक्षा के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न

तो आप से अनुरोध है इस आर्टिकल को  क्रमानुसार प्रश्नों के अनुसार सभी प्रश्नों को नोट करें पक्का परीक्षा के लिए याद करें

इन प्रश्नों को सभी छात्र छात्राएं याद करें क्योंकि यह सभी के लिए महत्वपूर्ण है जिस विद्यार्थी का सिलेबस इन सभी प्रश्नों से मिलता है वह जरूर याद करें 2025 परीक्षा में अच्छे नंबर आपको प्राप्त होंगे

 

(A) एसटेरसी कुल के तेल प्रदान करने वाले दो पादपों के वानस्पतिक नाम लिखिये।

उत्तर-एसटेरसी कुल के तेल प्रदान करने वाले दो पादपों के वानस्पतिक नाम लिखिए।

उत्तर-(1) हेलिमेन्थस ऐनुअस, (2) कार्थेमस टिन्क्टोरियस

 

(B) असंगजनन को परिभाषित कीजिये।

उत्तर- असंगजनन-विंकलर के अनुसार लैंगिक जनन का ऐसी किसी भी विधि द्वारा प्रतिस्थापन, जिसमें अर्द्धसूत्री विभाजन एवं युग्मक संलयन नहीं हो, असंगजनन कहते हैं। अर्थात् कुछ आवृत्त बीजीयों में लैंगिक जनन पूर्णतया अलैंगिक जनन द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता है तो ऐसी प्रक्रिया को असंगजनन कहते हैं।

(C) भ्रूणपोष चूषकांग के बारे में आप क्या जानते हैं?

उत्तर-भ्रूणपोष चूषकांग-भ्रूण तथा भ्रूणपोष के विकास के समय प्राय: भ्रूणस्यून (chiyosac) की पूरी सतह (entire surface) सक्रिय होकर चूषक (absorptive) बन जाती हैं जो प्रदेह (nucellus) से भोजन का चूषण करती है। कुल प्रोटोमेसी के कुछ वंशों में भ्रूणस्यून (embryosac) के निचले सिरे में कुछ चूषांक (haustorial) विकसित होते देखे गये हैं। अतः आवृत्त बीजीयों में भ्रूणकोष के विकास के समय चूषक अंग बनते हैं जो भ्रूणकोष चूषकांग कहलाते हैं। ये प्रदेह से भोजन का चूपण करती है।

(D) बीजचोलक क्या है?

उत्तर- बीजचोलक (Caruncle) — यूर्फीबियसी कुल के पौधों में बीज मांसल भ्रूणपोषयुक्त (Flesly Endosperm) होता है तथा इनमें प्रायः स्पष्ट बीजचोलक पाया जाता है। बीजचोलक का अर्थ है बीज से जुड़ी मांसल संरचना है। यह यूर्फोबिएसी कुल के अरण्ड के बीच के बीजाण्ड द्वार के ऊपर पाया जाता है। यह संरचना में स्पंजी होता है।

(E) निम्न पुष्पक्रम वाले कुलों के नाम लिखिये।

(a) सायथियम (b) मुण्डक

उत्तर- (a) सायथियम- यूफोर्बियसी

(b) मुण्डक एस्टेरेसी (कम्पोजिटी)

(F) स्थानांतरक क्या है ?

उत्तर –

स्थानांतरक (Translator) – स्थानान्तरक या ट्रांसलेटर एस क्लीपिएडेसी कुल में पाया जाता है। एसक्लीपिएडेसी कुल के परागकोष में एक थैले के समान जटिल रचना पीलीनियम होती है, ये आपस में जुड़कर युग्म बनाते हैं। प्रत्येक युग्म पोलिनिया का एक स्थानान्तरक (ट्रांसलेटर) से जुड़ा होता है। स्थानान्तरक के दो भाग होते हैं। ग्रांथिमय रचना जो पोलिनिया के बीच होती है तथा स्टिग मैटिक के किनारे से जुड़ती है।

प्रश्न 1. निम्न प्रश्नों के लघु उत्तर दीजिए

(G) हर्बेरियम शीट की प्रमाणिक साइज क्या होती है ?

उत्तर–हरबेरियम शीट का मापक 28.75 cm x 41.25 cm ( 11.5″

× 17″) है।

(H) टेक्सोनोमी (वर्गिकी) शब्द किसने दिया था ?

उत्तर – ए.पी. डी. केन्डोल (Augustin Pyramus de candolle)।

(I) ‘फिलोसोफिया बोटेनिका’ पुस्तक किसने लिखी।

उत्तर–केरोलस लिनियस ।

(J) ICBN के अनुसार अम्बेलीफेरी कुल का वैकल्पिक नाम क्या है ?

उत्तर – एपिऐसी कुल (Apiaceae family)।

(K) पुंवर्तिकाय छत्र क्या है ?

-पुंवर्तिकाय छत्र (Gynostegium)

– यह एसम्पलियेडेसी उत्तर कुल के सदस्यों में मिलता है। इसमें पुंकेसर दललग्न होते हैं। पुंकेसर पाँच, पुंकेसर, पार्श्व में जुड़कर पंचकोणी कोन (cone) बनाते हैं। स्टिम्मा हेड़ के भीतर की ओर चिपका रहता है, एन्थर एवं कार्पिल के सामुन्जन (Union) से पुंवूतकारा (Gynostegium) का निर्माण होता है।

(L) जेक्यूलेटर (उत्क्षेपक) संरचना कौन से कुल में पायी जाती है?

उत्तर–एकेन्थेसी (Acanthaceae) ।

(M) सिप्सेला फल…. कुल में पाया जाता है।

उत्तर -एस्ट्रेसी (Asteraceae)।

(N) स्टाइलोपोडियम (वर्तिकापाद) संरचना किस कुल में पायी जाती है ?

उत्तर–एपिऐसी (Apiaceae)।

(N) लोडीक्युल्स…कुल में पायी जाती है।

उत्तर–पोएसी (Baceae) ।

(O) परागकोष की एककोष्ठीय अवस्था पायी जाती है…..में।

उत्तर–मालवेसी ।

(P) पॉलेन किट्ट के क्या अर्थ है ?

उत्तर-(1) पॉलेन किट्ट अपने रंग व विशिष्ट गंध के कारण कीटों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

(2) यह परागकणों की पराबैंगनी किरणों से रक्षा करते हैं।

(Q) अध्यिावरणीय बीजाण्ड पाया जाता है……में।

उत्तर—ऑलेक्स इम्ब्रीकेटा ।

(R) कुण्डलित किस कुल में पाया जाता है ?

उत्तर–केक्टसी कुल ।

(S) ऑनिथोफिली परागण के माध्यम का नाम बताइये ।

उत्तर–पक्षियों द्वारा ।

(T) तन्तुरूपी उपकरण पाये जाते हैं…..में।

उत्तर – सहाय कोशिकाओं (synergides)।

(U) आवृतबीजी में निषेचन किसने खोजा ?

उत्तर – स्ट्रास्वर्गर (straslourger)।

(V) पॉलिगोनम भ्रूणकोष में कितनी कोशिकायें व केन्द्रक पोय जाते हैं ?

हैं। उत्तर–पालिगोनम भ्रूणकोष में 7 कोशिकायें व 8 केन्द्रक पाये जाते

(W) बीजीय पादपों में बहुभ्रूणता की खोज किसने की थी ?

उत्तर – ल्यूवेनहॉक (Leeuwenhock)।

(X) अनिषेकजनन शब्द किसने दिया?

उत्तर- कार्ल थ्योडर अर्नेस्ट वॉन सिबोइड (Corl Thedor Ernst Von Sieboid)।

(Y) आभासी भ्रूणकोष किस कुल में पाया जाता है?

उत्तर- पोडोस्टेमेसी (Podostemaceae)।

Share Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *