बीए फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को पॉलिटिकल साइंस के लिए यहां पर मोस्ट इंपोर्टेंट प्रश्न बताए गए हैं जो आपको नीचे देखने को मिलेंगे यदि आप BA 3rd year important Questions 2025 के लिए देखना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा पढ़े
किस किस University के लिए है
आपकी यूनिवर्सिटी से यदि इन सभी प्रश्नों का सिलेबस मिलता है तो आप इन सभी प्रश्नों को याद कर सकते हैं क्योंकि यह प्रश्न आपकी परीक्षा में भी आने वाले हैं इसलिए इन सभी प्रश्नोंको किसी भी यूनिवर्सिटी के छात्र हो याद कर सकते हो
Ba 3rd year political science important questions 2025
यहां पर आपको सभी प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बताए इन सभी को अपनी नोट बुक मैं नोट करें और 2025 परीक्षा के लिए याद करें
(i) What is ‘functional specialization’ according to Plato?
प्लेटो के अनुसार ‘कार्यगत विशिष्टीकरण’ क्या है?
(ii) Why does Aristotle advocate slavery?
अरस्तु दासता का समर्थन क्यों करता है?
(iii) What is Mark’s ‘Theory of Atienation’?
मार्क्स का ‘अलगाव का सिद्धान्त’ क्या है?
(iv) Why is Aquinas called Aristotle of the Middle Ages?
एक्वीनास को मध्य युग का अरस्तू क्यों कहा जाता है?
(v) Which are the sources of pleasute and pain according to Bentham?
बेन्धम के अनुसार सुख और दुख के कौन से स्रोत हैं?
(vi) Why did Rousseau Criticize Representative Democracy?
रूसो ने प्रतिनिध्यात्मक लोकतन्त्र की आलोचना क्यों की?
(vii) Mention main features of Human Nature according to Locke.
लॉक के अनुसार मानव स्वभाव के प्रमुख लक्षणों का उल्लेख कीजिए।
(viii) What were the causes of failure of the Conciliar Movement?
कन्सीलियर आन्दोलन की असफलता के क्या कारण थे?
(ix) Explain Lenin theory of party organization.
लेनिन के दलीय संगठन सिद्धान्त को समझाइए।
(x) Define Rousseau’s concept of General Will’.
रुसो की सामान्य इच्छा की अवधारणा को परिभाषित कीजिए।
2. Explain the views of T.H. Green on Liberty and Rights.
‘स्वतन्त्रता एवं अधिकारों पर टी.एच. ग्रीन के विचारों को समझाइए।
Write a brief note on John Rawl’s Critique of Utilitarianism.
जॉन रॉल्स द्वारा उपयोगितावाद की आलोचना पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
Explain in brief Mill’s ideas on liberty.
स्वतंत्रता पर मिल के विचारों को संक्षेप में समझाइए।
What is negative and positive liberty? Explain in brief.
नाकारात्मक एवं साकारात्मक स्वतंत्रता क्या है? संक्षेप में समझाइये।
Attempt three questions in all selecting one question from each Section. All questions carry equal Mark
प्रत्येक इकाई में से एक प्रश्न का चयन करते हुए कुल तीन प्रश्न हल कीजिए। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
Examine critically Plato’s Theory of Communism and compare it with Modern Communism.
प्लेटो के साम्यवाद के सिद्धान्त का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए तथा आधुनिक साम्यवाद से इसकी तुलना कीजिए।
OR/अथवा
Discuss Aristotle’s ideas about revolutions. What methods have been suggested by him to prevent revolutions?
अरस्तु के क्रान्तियों से सम्बन्धित विचारों की विवेचना कीजिए। उसके द्वारा क्रान्तियों को रोकने के लिए क्या सुझाव दिए गए है?
“Machiavelli is the father of Modern Political Thought.” How for do you agree with this statement? Give reasons.
“मैकियावली आधुनिक राजनीतिक विचारों का जनक है।” आप इस कथन से कहाँ तक सहमत हैं? कारण सहित बताइये।
OR/अथवा
What are the views of Hobbes on Sovereignty? How far does he advocate the theory of individualism? Discuss.
सम्प्रभुता के सम्बन्ध में हॉब्स के क्या विचार हैं? वह किस सीमा तक व्यक्तिवाद का समर्थक है? विवेचना कीजिए
Examine Hegel’s Theory of State.
हीगल के राज्य के सिद्धान्त का परीक्षण कीजिए।
OR/अथवा
Critically examine the eternal elements in Marxism.
मार्क्सवाद के शाश्वत तत्त्वों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।