आपको यहां पर Bsc 2nd year Botany 2nd paper important Questions 2025 in hindi में पुरे बताए गए हैं इनको याद करके परीक्षा में 80% नम्बर प्राप्त कर सकते हैं ये प्रश्न आपको Bsc 2nd year Botany 2nd paper important Questions 2025 in English में भी बताए गए हैं
Bsc 2nd year Botany 2nd paper most important Questions 2025
(A) Where does photorespiration take place?
प्रकाशश्वसन कहाँ होता है?
(B) Give full name of CAM.
CAM का पूरा नाम दीजिये।
(C) Write names of two plants having C4 cycle.
C4 चक्र वाले दो पादपों के नाम लिखिये।
What is the end product of glycolysis? ग्लाइकोलाइसिस का अन्तिम उत्पाद क्या है?
What is RQ?
RQ क्या है?
(k) Approximately how many monosaccharide constitute oligosaccharide?
लगभग कितने मोनोसैकेराइड़ ऑलिगोसैकेराइड़ बनाते हैं?
Who used the word protein for the first time?
प्रोटीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(m) What is formed when apoenzyme combines with co-enzyme?
एपोएंजाइम एवं कोएंजाइम मिलकर क्या बनाते हैं?
(n) In lipid oxidation which gives more energy, a or ẞ oxidation?
लिपिड के ऑक्सीकरण में एवं ẞ ऑक्सीकरण में कौनसा अधिक ऊर्जा प्रदाता है?
(0) What is Vivipary?
सजीवप्रजता किसे कहते हैं?
(p) Which apparatus is used to demonstrate the effect of gravity on plant movement?
पौधे की गति पर गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव को प्रदर्शित करने के लिये किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(q) What is the primary precursor of IAA?
IAA का प्राथमिक पूर्ववर्ती पदार्थ क्या है?
(Which plant hormone is primarily involved in inducing cell division?
कोशिका विभाजन में कौनसा पादप हार्मोन प्राथमिक रूप में कारण होता है?
Bsc 2nd year Botany important Questions 2025
UNIT-1/इकाई- 1
What is ascent of sap? Illustrate transpiration pull theory with its merits and demerits. रसारोहण क्या है? वाष्पोत्सर्जन खिंचाव सिद्धान्त को गुणों एवं दोषों सहित समझाइये।
OR / अथवा
Write short notes on following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये
(a) Physio-chemical properties of water
जल की भौतिक-रासायनिक विशेषताएँ
(b) Mass flow hypothesis
द्रव्यमान प्रवाह परिकल्पना
UNIT -II/ इकाई – II
Describe the Calvin cycle (C3 cycle) in detail.
केल्विन चक्र (C₃ चक्र) का विस्तार से वर्णन कीजिये।
OR / अथवा
Write short notes on following:
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये :
(a) Aerobic and Anaerobic respiration वायवीय एवं अवायवीय श्वसन
(b) Factors affecting respiration श्वसन को प्रभावित करने वाले कारक
UNIT – III / इकाई – III
What are enzymes? Describe the mechanism of action of enzyme. एंजाइम क्या होते हैं? एंजाइम क्रिया की क्रियाविधि को समझाइये।
OR / अथवा
Write short notes on following:
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये :
(a) Structure of Protein प्रोटीन की संरचना
(b) Boxidation बीटा ऑक्सीकरण
Bsc 2nd year Botany important Questions 2025
UNIT – IV / इकाई – IV
5. Describe the discovery and physiological role of Gibberellin. जिब्बरेलीन की खोज एवं कार्यिकीय प्रभाव का वर्णन कीजिये।
OR / अथवा
Write short notes on following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये :
(Vernalization बसन्तीकरण
(b) Causes of seed dormancy बीज प्रसुप्ति के कारण