आपको इस पोस्ट में BA 2nd year Political science second paper important question 2025 बताए गए हैं जो परीक्षा में आने के वाले प्रशन होते हैं
यदि आप इन सभी प्रश्नों को याद करते हैं तो परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं यहां आपको सभी प्रश्न हिंदी और इंग्लिश में बताया गया है इन सभी प्रश्नों को अपने दोस्तों को बताएं और अच्छे सेतैयार करें जिससे आपका रिजल्ट अच्छा रहेगा
BA 2nd year Political science important Questions 2025
(i) When was Indian National Congress form?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
(ii) Who was the founder of All India Muslim League?
अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
(iii) When and why the Non-cooperation movement was started? असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब और क्यों हुई थी?
(iv) When did Indian National Congress (INC) make the demand for a Constituent Assembly and why?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा की मांग कब और क्यों की गयी थी?
(v)Why Fundamental Rights are important?
मूल अधिकार क्यों महत्त्वपूर्ण है?
(vi) What is Public Interest Litigation and who is the father of Public Interest Litigation?
जनहित याचिका क्या है एवम् जनहित याचिका के जनक कौन हैं?
(vii) In which scheduled of the Indian Constitution centre-state relations mentioned?
केन्द्र राज्य संबंध भारतीय संविधान की किस अनुसूची में वर्णित है?
-(vii) Define nature of Secularism in India.
भारत में धर्मनिरपेक्ष की प्रकृति की व्याख्या कीजिए।
(ix) Explain the 74th Constitutional Amendment?
74वें संविधान संशोधन अधिनियम को समझाइये।
(x) Explain any two major challenges before the Indian Political system.
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के समक्ष उत्पन्न दो मुख्य चुनौतियों का वर्णन कीजिए
What are the main features of the Indian Act of 1935? Explain.
भारतीय शासन अधिनियम 1935 की मुख्य विशेषताएं क्या है? वर्णन कीजिए।
3.Examine the nature of the Indian Constitution.
भारतीय संविधान की प्रकृति का परीक्षण कीजिए।
4.Explain the role of Prime Minister of India in the Indian Political System.
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में भारतीय प्रधानमंत्री की भूमिका का वर्णन कीजिए।
5.Explain the Indian Political Party System.
भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को समझाइए।
6. Which factor led to the rise of nationalism in India? Explain.
भारत में राष्ट्रवाद के उदय के कारकों का वर्णन कीजिए। समझाइये।
7.Discuss the role of Mahatma Gandhi in Indian National Movement.
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गाँधी की भूमिका का वर्णन कीजिए।
8. Explain the Directive Principles of State Policy given in Indian Constitution.
भारतीय संविधान में वर्णित राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को समझाइये।
9.Critically examine the functions, powers and role of President of India. भारत के राष्ट्रपति के कार्यों, शक्तियों एवम् भूमिका का आलोचनात्मक वर्णन कीजिए।
10. Explain the composition, powers and functions of State Legislature in the Indian Political System.
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में राज्य विधायिका की संरचना, शक्तियों एवम् कार्यों का वर्णन कीजिए।
- 11.Discuss the composition, functions, powers and significance of Panchayati Raj System in India.
भारत में पंचायती राज व्यवस्था की संरचना, कार्यों, शाक्तियों एवम् महत्त्व का वर्णन कीजिए।