BSC 3rd year Physical Chemistry Important Questions 2024-25 | Bsc 3rd year physical Chemistry important Questions 2025

Bsc

 

थर्ड ईयर वाले स्टूडेंट यह सोच रहे थे कि हमें कहीं से भी बीएससी थर्ड ईयर फिजिकल केमिस्ट्री इंपोर्टेंट क्वेश्चन 2025 मिल जाए तो हमें परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको यहां पर हम फिजिकल केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्न बताने वाले हैं जो 2025 परीक्षा में आपको अच्छे नंबर दिलाने में मदद करेंगे

Bsc 3rd year physical Chemistry important questions 2025

आप यहां से सभी प्रश्न तो नोट करेंगे लेकिन साथ में उत्तर भी आपको मिलेंगे

Bsc 3rd year Important questions 2025 अपनी नोटबुक में यहां पर बताए हुए सभी प्रश्नों को एक  नोट कर लीजिए क्योंकि इन प्रश्नों के अलावा आपको कुछ याद नहीं करना है यदि आप इन प्रश्नों के अलावा कुछ भी याद नहीं करते हैं तो भी आपको 70 से 80% नंबर प्राप्त होंगे क्योंकि हमने यह सभी प्रश्न पिछले 4 से 5 साल में होने वाले पेपर से लेकर बनाए हैं

Bsc 3rd year chemistry model paper 2025

Unit 1st…..

प्रश्न 1. (a) कॉम्पटन प्रभाव समझायिये एवं कॉम्पटन विस्थापन के लिए व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये।

(b) कॉम्पटन प्रभाव को समझाइये। इसका प्रायोगिक सत्यापन किस प्रकार किया जाता है

?

प्रश्न 2. निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

(i) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(ii) हेमिल्टोनियन संकारक

(ii) कृष्णिका विकिरण

(iii) हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता का सिद्धान्त

(iv) क्वांटम संख्याएँ एवं उनका महत्त्व

(v) प्लांक का विकिरण नियम

(vi) ठोसों की ऊष्माधारिता पर

प्रश्न 3. (a) डी-ब्रॉग्ली समीकरण को व्युत्पन्न कीजिये। यह समीकरण किस प्रकार प्रदार्थ की दोहरी प्रकृति की व्याख्या करती हैं?

(b) हाइड्रोजन परमाणु के तरंग यान्त्रिकी मॉडल के लिए श्रोडिन्जर समीकरण व्युत्पित कीजिए।

Unit…2

प्रश्न 4. (a) H2 अणु के लिए संयोजकता बंध सिद्धान्त की व्याख्या कीजिये एवं आण्विक कक्षक सिद्धान्त तथा संयोजकता बंध सिद्धान्त में तुलना कीजिये ।

(b) परमाणु कक्षकों के रेखीय संयोजन से आप क्या समझते हैं? हाइड्रोजन अणु आयन (H2+) के आणविक कक्षकों के तरंग फलन के लिए व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये तथा इसकी ऊर्जा की गणना कीजिये।

प्रश्न 5. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

(a) बंधी तथा विपरीत बंधी अणु कक्षक

(b) परमाण्विक तथा आण्विक कक्षक

प्रश्न 6. (a) संकरित कक्षकों के आधार पर BCI अणु के संकारक को समझाइये। इस अणु के संकरित कक्षकों के मध्य कोण का मान ज्ञात कीजिये।

(b) संकरण से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं का वर्णन कीजिए। संकरित कक्षकों के आधार पर CH, अणु के संकरण को समझाइए तथा इसके संकरित कक्षकों के मध्य कोण का मान ज्ञात कीजिए।

Unit 3…

प्रश्न 7. (a) एक द्वि-परमाणुक दृढ़ घूर्णक की ऊर्जा का व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये। घूर्णन स्पैक्ट्रा का वरण नियम लिखिए।

(b) घूर्णन स्पेक्ट्रम द्वारा बंध लम्बाई का निर्धारण किस प्रकार किया जा सकता है? घूर्णन स्पेक्ट्रम पर समस्थानिक प्रभाव समझाइये

प्रश्न 8. निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

(a) फ्रैंक – कॉन्डन सिद्धान्त

(b) स्पेक्ट्रोमिती के अनुप्रयोग

(c) बल नियतांक एवं बंध ऊर्जाओं में सम्बन्ध

(d) वरण नियम पर

(e) बोर्न – ओपनहीमर सन्निकटम (समीकरण) पर

(f) स्पेक्ट्रोमीटर के आधारभूत लक्षण पर

(g) ध्रुवणता की अवधारणा

प्रश्न 9. (a) रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी के सिद्धान्त की विवेचना कीजिये। रैले, स्टोक्स व एण्टीस्टोक्स रेखाएँ क्या होती है? समझाइये।

(b) सामान्य अथवा मौलिक कम्पनों से आप क्या समझते हैं? किसी बहुपरमाणुक अणु के लिए किस प्रकार इन कम्पनों की संख्या उस अणु में उपस्थित परमाणुओं की संख्या सम्बन्धित है? उचित रेखाचित्रों की सहायता से विभिन्न प्रकार के तनन व बंकन कम्पनों को समझाइये |

प्रश्न 10. (a) विभिन्न प्रकार के आण्विक कक्षकों के ऊर्जा स्तरों तथा इनमें होने वाले संक्रमणों की विस्तार से व्याख्या कीजिये ।

(b). CO2 का उदाहरण लेकर विभिन्न प्रकार के तनाव व बंकन कम्पनों का रेखीय आरेखों की सहायता से वर्णन कीजिये ।

प्रश्न 11. (a) सरल आवर्त दोलक के ऊर्जा स्तरों तथा वरण नियमों का संक्षिप्त वर्णन कीजिये।

(b) द्विपरमाण्वीय अणुओं के विशुद्ध घूर्णन रमन स्पेक्ट्रा और विशुद्ध कम्पन्न रमन स्पेक्ट्रा के लिए व्यंजक व्युत्पित कीजिए।

(c) विद्युत-चुम्बकीय विकिरणों के किस क्षेत्र में, एक अणु के कम्पन-घूर्णी ऊर्जा स्तरों में संक्रमण सम्भव होंगे? इस प्रकार के संक्रमणों के लिए विकिरण अवशोषण की आवश्यक शर्तें क्या हैं?

Unit 4….

प्रश्न 12. (a) प्रकाश रसायन के विभिन्न नियमों का विवेचन कीजिए।

(b) क्वाण्टम लब्धि किसे कहते हैं? न्यून तथा अधिक क्वाण्टम लब्धि के कारणों की व्याख्या कीजिये।

(c) प्रकाशसुग्राही अभिक्रियाएँ क्या होती है? मर्करी परमाणुओं द्वारा प्रकाशसुग्राहित अभिक्रियाओं की विवेचना कीजिये ।

प्रश्न 13. (a) ध्रुवणता क्या है? क्लॉसीयस मोसोट्टी समीकरण व्युत्पन्न कीजिये ।

(b) ध्रुवीय अणु के द्विध्रुव आघूर्ण के मापन हेतु तापमान विधि का वर्णन कीजिये।

(c) प्रतिचुम्बकीय, अनुचुम्बकीय एवं लौहचुम्बकीय, विपरीत फेरोचुम्बकत्व तथा फेरीचुम्बकत्व गुणों की उपयुक्त उदाहरण महित व्याख्या कीजिये। इन गुणों की उपयोगिता समझाइये।

प्रश्न 14. (a) जैब्लॉन्सकी आरेख खींचिये तथा विभिन्न प्रक्रियाओं को समझाइये। विकिरणी एवं विकिरण-विहीन संक्रमण क्या है? स्पष्ट कीजिये ।

(b). चुम्बकीय पारगम्यता क्या है?

(c). आण्विक संरचना के निर्धारण में द्विध्रुव आघूर्ण के अनुप्रयोगों को बताइये ।

Unit 5….

प्रश्न 15. (a) क्वथनांक उन्नयन से आप क्या समझते हैं? ∆jTb के ऊष्मागतिकीय व्युत्पत्ति को व्युत्पन्न कीजिये।

प्रश्न 16. (a) संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए

(i) आदर्श व अनादर्श विलयन (ii) सक्रियता एवं सक्रियता गुणांक (iii) असामान्य अणुभार । (iv) वाष्पदाब में आपेक्षिक अवनमन (vi) अणुसंख्य गुण पर (vii) वान्ट हॉफ गुणांक

(b). रॉउल्ट का नियम क्या है? इसके धनात्मक तथा ऋणात्मक विचलन की व्याख्या करते हुए निम्न क्वथन तथा उच्च क्वथन एजिओट्रोप को समझाइये ।

प्रश्न 17. (a) परासरण दाब क्या होता है? प्रायोगिक विधि द्वारा इसे कैसे ज्ञात किया जाता है? परासरण दाब के नियम लिखिए। परासरण दाब के लिए एक व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये जिससे परासरण दाब का निर्धारण किया जा सके।

(b) सिद्ध कीजिये कि किसी विलयन के वाष्प दाव का आपेक्षिक अवनमन उसके परासरण दाब का अनुक्रमानुपाती होता हैं।

(c) क्वथनांक उन्नयन से आप क्या समझते हैं? विलेय के मोलर द्रव्यमान तथा क्वथनांक उन्नयन के सम्बन्ध की व्युत्पत्ति कीजिये । मोलल उन्नयन स्थिरांक को परिभाषित कीजिये !

प्रश्न 18. (a) किसी विलयन का क्रायोस्कोपिक स्थिरांक क्या है? इसकी इकाई क्या है? अवाष्पशील विलेय का बेकमान विधि द्वारा अणुभार ज्ञात करने का विवरण दीजिये।

(b) क्वथनांक उन्नयन एवं विलेय की सान्द्रता के मध्य उमागतिकी द्वारा सम्बन्ध स्थापित कीजिये ।

इन सभी प्रश्नों की आप यहां से पीडीएफ देखें सकते हैं और साथ में आंसर की भी पीडीएफ देखे

दोस्तों में भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे

Share Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *